BJP के घोषणा पत्र पर सुरजेवाला का बयान- कसमें वादे-प्यार वफा सब बाते हैं, बातों का क्या

भाजपा के घोषणा पत्र पर रणदीप सुरजेवाला ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने 5 वर्ष कुछ किया नहीं, न वो कुछ करने वाले हैं.
- News18 Haryana
- Last Updated: October 14, 2019, 11:20 AM IST
कैथल. भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र कांग्रेस (Congress) नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने प्रतिक्रिया दी है. सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा (BJP) ने 5 वर्ष कुछ किया नहीं, न वो कुछ करने वाले हैं. घोषणा पत्र तो उसी तरह है कि कसमें वायदे-प्यार वफा सब बातें है बातों का क्या? भाजपा किसी की नहीं, वे कसमें खाते हैं, वायदे करते हैं लेकिन करते कुछ नहीं.
वहीं जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने सबसे भी भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र पर निशाना साधा. दिग्विजय ने कहा कि किसानों की आय, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार को लेकर किए ये सभी वादे पहले भी किए थे पर पूरे तो नहीं किए. उन्होने कहा कि इस बार भाजपा ने दुष्यंत चौटाला द्वारा की गई घोषणाओं के अच्छे-अच्छे प्वाइंट लेकर घोषणा पत्र तैयार किया है.
भाजाप 75 पार नहीं, हरियाणा से होगी बाहर
दिग्विजय ने कहा कि इस बार भाजपा 75 पार नहीं, बल्कि यमुना पार कर हरियाणा से बाहर जाएगी. उन्होने कहा कि प्रदेश में 55 सीटों पर जेजेपी और भाजपा का मुकाबला है पर अंत में इन सभी सीटों पर जेजेपी की जीत होगी.ये भी पढ़ें:- INLD का घोषणा पत्र जारी- बेरोजगारों को देंगे ₹15000 प्रति माह
Congress Manifesto Haryana 2019: मॉब लिंचिंग पर बनाया जाएगा कड़ा का कानून
वहीं जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने सबसे भी भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र पर निशाना साधा. दिग्विजय ने कहा कि किसानों की आय, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार को लेकर किए ये सभी वादे पहले भी किए थे पर पूरे तो नहीं किए. उन्होने कहा कि इस बार भाजपा ने दुष्यंत चौटाला द्वारा की गई घोषणाओं के अच्छे-अच्छे प्वाइंट लेकर घोषणा पत्र तैयार किया है.
भाजाप 75 पार नहीं, हरियाणा से होगी बाहर
Congress Manifesto Haryana 2019: मॉब लिंचिंग पर बनाया जाएगा कड़ा का कानून