हरियाणा (Haryana) की सीएम सिटी करनाल (Karnal) में ठंड (Winter) का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है. ठंड का सितम ऐसा छाया है कि चाहे बूढ़ा हो या जवान सब पर असर देखने को मिल रहा है. करनाल में आस पास के लोग बताते हैं कि मरने वाले में एक मजदूरी का काम करता था. वह रात को खाना खाकर सोया था, लेकिन कपकपाहट इतनी ज्यादा है कि ठंड लगने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान कर्मा के रूप में हुई है और वो घरौंडा का रहने वाला था.
बहरहाल, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में है, लेकिन जब आकर देखा तो वो डेड था. व्यक्ति की मौत ठंड से होना बताया जा रहा है. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं बीते बुधवार को भी करनाल के सिटी पार्क के योगा शेड के नीचे एक डेड बॉडी मिली थी, जिसकी मौत भी ठंड से ही होना बताया गया था.
आस पास के लोगों का कहना था कि हर दिन यहां कई सारे लोग यहां पर सोते हैं, लेकिन ठंड ज़्यादा है इसलिए कई लोग बीमार हो जाते हैं और कुछ की ठंड लगने से मौत हो जाती है. बहरहाल, ठंड से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. नगर निगम ने शहर में रैन बसेरे तो बनाए लेकिन जानकारी नहीं होने के चलते लोग पार्क में, बस स्टैंड पर या फिर फ्लाईओवर के नीचे सो जाते हैं.
ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं है कि शहर में कहां-कहां रैन बसेरे हैं. ऐसे में प्रशासन को आगे आकर लोगों को इसके बारे में जागरूक करने की जरूरत है. साथ ही अपनी एक वैन शहर में घुमानी चाहिए, ताकि जो लोग पार्क या फ्लाईओवर के नीचे सो रहे हैं, उनको रैन बसेरों तक पहुंचाया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 16, 2020, 14:34 IST