करनाल. हरियाणा में कोरोना वायरस (Corona Virus) एक बार फिर से लौट आया है. प्रदेश के करनाल जिले में स्थित सैनिक स्कूल में एक ही दिन में सैनिक स्कूल (Army School) के 54 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं. दरअसल, 6 बच्चों का टेंपरेचर ज्यादा मिलने पर जांच कराई तो 3 पॉजिटिव मिले. इसके बाद 390 स्टूडेंट्स की जांच की गई तो 54 संक्रमित मिले. बता दें कि प्रदेश में कोरोना के नए केस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को 236 नए मरीज मिले. अब स्कूलों में भी बच्चे संक्रमित होने लगे हैं.
कोरोना के बाद खुले स्कूलों में पहुंच रहे स्टूडेंट्स का फारेनहाइट अभी भी ज्यादा मिल रहा है. अब 1691 छात्रों का फारेनहाइट 99 डिग्री से अधिक मिला है. ये तीसरी से 12वीं के स्टूडेंट हैं. पहले भी 629 छात्रों का फारेनहाइट 100 से अधिक मिल चुका है. एक मार्च से पहली से दूसरी की कक्षाएं शुरू हुई हैं. अभी तक इन छात्रों की थर्मल स्कैनिंग रिपोर्ट स्टेट मुख्यालय नहीं भेजी है. सिरसा में सबसे अधिक 153 छात्रों का फारेनहाइट 99 डिग्री से अधिक मिला है.
दो मरीजों की मौत
वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 4 और पानीपत में भी 3 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में गुरुग्राम और कुरुक्षेत्र में 1-1 मरीज की मौत हुई है. राज्य में 113 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 2,71,733 संक्रमितों मे से 2,66,725 (98.15%) ठीक हो चुके हैं. 3064 की जान चली गई. अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1944 (0.71%) हो गई है. इनमें 27 की हालत गंभीर बनी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Virus, COVID 19
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले