होम /न्यूज /हरियाणा /राम रहीम का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, कपिल शर्मा की 'पलक' हुई अरेस्‍ट

राम रहीम का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, कपिल शर्मा की 'पलक' हुई अरेस्‍ट

  • News18
  • Last Updated :

    कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के होस्‍ट कपिल शर्मा की 'पलक' को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 'पलक' (कीकू शारदा) पर डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की नकल कर मजाक उड़ाने का आरोप था. कीकू को 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेजा गया है.

    इस मामले में कॉमेडी शो के कलाकार गुत्‍थी, पलक और अन्‍य सात पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए हरियाणा में केस दर्ज किया गया था. दरअसल, इन सब पर डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम का मजाक उड़ाने का आरोप लगा था. इसके चलते टीवी आर्टिस्ट्स समेत नौ लोगों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज हुआ था.

    आपको बता दें कि यह शो 27 दिसंबर को टेलिकास्ट किया गया था. डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों का आरोप है कि जश्न-ए-आज़ादी के कॉमेडी एक्ट में 'एमएसजी-टू' के एक सीन के साथ छेड़छाड़ की गई.

    आरोप है कि इस शो के दौरान गुरमीत राम रहीम के गेटअप में कलाकारों को शराब परोसते और लड़कियों के साथ अश्लील डांस करते दिखाया गया, जो सरासर गलत है. इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

    इस मामले में कीकू शारदा (पलक), सुनील ग्रोवर (गुत्थी), असगर अली (दादी), राजीव ठाकुर, पूजा बनर्जी, मुन्ना राय, गौतम गुलाटी और सना खान समेत नौ लोगों पर केस दर्ज हुआ था. गौरतलब है कि कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' शो में कीकू शारदा पलक का, सुनील ग्रोवर गुत्थी का और असगर अली दादी का रोल करते हैं.

    कीकू शारदा ने गिरफ्तारी के बाद हाथ जोड़कर मांगी माफी, बाबा राम रहीम का मजाक उड़ाने का है आरोप

    Tags: Asghar Ali, Comedy Nights With Kapil, Gautam Gulati, Haryana news, Sunil Grover

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें