रोहतक के बनियानी गांव में दो समुदायों में पांच दिन से चला आ रहा विवाद आखिरकार आज सुलझ ही गया. प्रशासन की मौजूदगी में दोनों समुदायों में सुलह हो गई. दोनों समुदाय एक-दूसरे के खिलाफ दी गई शिकायत वापस लेंगे. दोनों समुदाय से शपथ पत्र लिए गए हैं. गांव के सरकारी स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
रोहतक के बनियानी गांव में दो समुदायों में पांच दिन से चला आ रहा विवाद आखिरकार आज सुलझ ही गया. प्रशासन की मौजूदगी में दोनों समुदायों में सुलह हो गई. दोनों समुदाय एक-दूसरे के खिलाफ दी गई शिकायत वापस लेंगे. दोनों समुदाय से शपथ पत्र लिए गए हैं. गांव के सरकारी स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
लगभग तीन घंटे तक चली बैठक के दौरान दोनों समुदायों ने अपना पक्ष रखा. बनियानी, सीएम मनोहर लाल खट्टर का पैतृक गांव है Qj इसलिए रोहतक जिला प्रशासन पर भी भारी दबाव था. दस सितंबर को गांव में छेड़छाड़ के चलते दो समुदायों में विवाद हो गया था, जिसके चलते बनियानी में तनाव बना हुआ था. रोहतक प्रशासन भी पिछले दो दिन से दोनों समुदाय में सुलह के लिए प्रयास कर रहा था.
बैठक के बाद दोनों ही समुदाय के लोगों ने सुलह होने की बात स्वीकार की. साथ ही कहा कि उन पर किसी प्रकार का दबाव नहीं था. दोनों समुदाय ने कहा कि वे आपसी भाईचारे के साथ गांव में रहेंगे. बिना किसी दबाव के ही दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समस्या का समाधान करने का निर्णय लिया.
वहीं डीसी डीके बेहेरा ने कहा कि दोनों समुदायों ने आपसी सहमति जताते हुए गांव में उपजे विवाद को समाप्त करने का निर्णय लिया है. आरोपियों से शपथ पत्र लिए गए हैं कि वो भविष्य में किसी भी झगड़े इत्यादि में शामिल नहीं होंगे और अगर किसी मामले में उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
एसपी शशांक आनंद ने कहा कि मामले के समाधान को लेकर आयोजित बैठक में दोनों समुदायों ने अपने विचार रखे और सभी का सांझा प्रयास सार्थक रहा, जो आज इस समस्या का समाधान हो गया है. दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी गलती को मानते हुए समझौते पर सहमति जताई है और भविष्य में भी गांव में शान्ति व भाईचारा बनाए रखने का आश्वासन दिया.
क्या था मामला?
गौरतलब है कि बनियानी गांव में दस सितंबर को दलित और ठाकुर समुदाय में छेड़छाड़ के चलते विवाद हो गया था. विवाद के निपटारे के लिए पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें पथराव हो गया और आधा दर्जन लोग घायल हो गए. दोनों समुदायों की ओर से एक-दूसरे पर केस दर्ज कराया गया. इस मामले में ठाकुर समुदाय के तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इस विवाद के बाद से गांव के सरकारी स्कूल में भी सन्नाटा पसरा हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|