होम /न्यूज /हरियाणा /Ajab-Gajab Shadi! करनाल पहुंची बारात और फेरे हुए अमेरिका में! चर्चा बटोर रही पहली ऐसी हरियाणवी शादी

Ajab-Gajab Shadi! करनाल पहुंची बारात और फेरे हुए अमेरिका में! चर्चा बटोर रही पहली ऐसी हरियाणवी शादी

X
हरियाणा

हरियाणा की अनोखी शादी चर्चा में है, जिसमें फेरे यूएस में लिये गए.

Online Marriage Ceremony: हरियाणा में पहली बार ऐसी शादी हुई जिसमें दूल्हे के बिना ही बारात गई और बिना दुल्हन के ही बरात ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: परीक्षा ठाकुर

करनाल. एक अनोखी शादी इन दिनों सिर्फ करनाल या हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही है. आपने अब तक ऑनलाइन मीटिंग या रैलियां सुनी होंगी लेकिन इसी तकनीक से करनाल के एक परिवार में धूमधाम से शादी हुई तो चर्चा हर तरफ होने लगी. इस शादी में करनाल में ना दूल्हा मौजूद था और ना ही दुल्हन. दूल्हा और दुल्हन दोनों ने सात समंदर पार USA में फेरे लिये और वहां जमकर नाच गाना भी हुआ. इधर, बारात सोनीपत से करनाल आई और यहां टीवी स्क्रीन पर USA से सब लाइव जुड़ गया.

जी हां, टीका, लग्न और सभी रस्में हुईं, टीवी स्क्रीन पर ही आशीर्वाद दिया गया. आपको बता दें कि करनाल की रहने वाली आशु और सोनीपत के रहने वाले अमित शादी के खूबसूरत बंधन में अनोखे अंदाज से बंधे. दोनों ने हरियाणवी रीति-रिवाज को जिंदा रखकर शादी की लेकिन तकनीक को भी साध लिया. यह दंपत्ति औरों के लिए प्रेरणा बन गया है. सगाई से लेकर विवाह की सारी रस्में हरियाणा में टीवी स्क्रीन के माध्यम से ही पूरी की गईं.

दोनों की शादी 19 मार्च को हुई. दोनों यूएसए में थे और वहीं शादी की सारी रस्में अदा हुईं. इससे पहले दूल्हे के परिजनों ने सोनीपत में एक निजी बैंक्विट हॉल में टीका और सगाई का कार्यक्रम रखा. जहां दुल्हन का परिवार पहुंचा और दूल्हे को स्क्रीन पर ही टीका कर रीति-रिवाज पूरे किए. परिजनों ने बताया कि दुल्हन के रिश्तेदार भी यूएस में रहते हैं. उन्होंने यूएस में दूल्हे अमित को हल्दी प्रक्रिया से लेकर फेरों तक परंपरागत तरीके के सात फेरे करवाए.

ऐसा पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल रहा है जब दूल्हा-दुल्हन विदेश में परंपरागत रिवाजों को निभा रहे थे, विदेशी जमीन पर फेरे ले रहे थे और हरियाणा में टीवी के माध्यम से दोनों के परिवार ऑनलाइन आशीर्वाद दे रहे थे.

Tags: Karnal news, Unique wedding

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें