हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) का करनाल नगर निगम (Karnal MunicipaL Corporation) में औचक निरीक्षण से हर तरफ हड़कंप मच गया. अनिल विज को नगर निगम में सभी अधिकारी कर्मचारी मौके पर इकट्ठा हो गए और हर तरफ विज के निरीक्षण की चर्चा शुरु हो गई. विज ने अपने अंदाज में नगर निगम में रिकॉर्ड को खंगाला जिसमें कई कमियां पाई गई. इन खामियों को देखते हुए विज ने मौके पर चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया.
औचक निरीक्षण से हर तरफ कर्मचारी और अधिकारियों में भय बना हुआ था. अनिल एक के बाद एक दूसरे कमरे में जाकर अधिकारियों के टेबल के पास पड़ी फाइलें चेक कर रहे थे और साथ ही पता कर रहे थे कौन-कौन ड्यूटी के समय हाजिर है और कौन-कौन गैर हाजिर. करनाल नगर निगम में कई तरह की खामियां पाई गई थी जिसमें अनिल विज ने कहा कि लोग सालों से अपने काम की तलाश में आते हैं लेकिन यहां काम अटके पड़े हैं, कोई काम नहीं हो रहा.
विज ने कहा कि रिकॉर्ड बहुत खराब है जिसके चलते आज यहां पर औचक निरीक्षण किया गया और 4 अधिकारी समेत एक चपरासी को सस्पेंड कर दिया. बता दें कि बुधवार दोपहर तीन बजे अनिल विज दिल्ली जाते समय अचानक करनाल नगर निगम पहुंच गए. निगम के अंदर घुसते ही डिस्पैच ब्रांच में गए और वहां पर आई हुए शिकायतों और फाइलों को खंगाला.
यहां पर एक नवंबर माह की कंप्लेंट मिलने पर उसे आगे नहीं भेजने का कारण पूछा. यहां पर तैनात कर्मचारियों को कड़ी फटकार के बाद लापरवाही बरतने पर चपरासी दीपक को भी सस्पेंड कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 05, 2019, 10:59 IST