हमले में घायल दलित समुदाय के लोग.
हरियाणा में करनाल जिले के पाढ़ा गांव में दो समुदाय के बीच शुक्रवार को विवाद हो गया. आरोप है कि दलित समुदाय की छह वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत की गई. इस मामले की पुलिस में शिकायत के बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में कई लोगों को चोटें आईं. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोपों को पूरी तरह से नकारते हुए कहा कि बच्चों के झगड़े को अनावश्यक तूल दिया गया है और झूठे आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी 50 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
दलित समुदाय के लोगों का कहना है कि मामला दो दिन पूर्व का है, जब हमारी करीब छह वर्षीय लड़की दूसरे समुदाय के व्यक्ति की दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी. दुकानदार ने उसके साथ अश्लील हरकत की. जब समाज के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस हमारी शिकायत और दबाव पर आरोपी 50 वर्षीय व्यक्ति दुकानदार को गिफ्तार कर लिया.
दलित समुदाय का कहना है कि इसके बाद शाम को आरोपी के पक्ष के लोगों ने हम पर हमला कर दिया. इस हमले में हमारे कई लोगों को चोटें आई हैं. अब आलम यह हो गया है कि हमें गांव में रहने में डर लग रहा है. बार-बार हमें धमकी दी जा रही है. अगर पुलिस हमलावरों को जल्द ही गिफ्तार नहीं करती है, तो हमें गांव से पलायन करना पड़ेगा.
दूसरी ओर आरोपी पक्ष के लोगों का कहना है कि सभी आरोप गलत हैं. करीब 50 साल का व्यक्ति ऐसी हरकत नहीं कर सकता. यह बच्चों के बीच छोटी-सी कहासुनी का मामला है. कुछ गलत लोग अपने फायदे के लिए इस मामले को बढ़ा रहे हैं. हम तो आपस में बैठकर रजामंदी करने में भी जुटे हुए हैं.
वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर कारवाई की जा रही है. बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वही गांव में अभी भी फ़िलहाल पुलिस तैनात की गई है ताकि कोई भी झगड़ा न हो सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Molestation
Akanksha Dubey: पिता बनाना चाहते थे IPS, यूपी की लड़की 12वीं के बाद बन गई भोजपुरी स्टार
हिट फिल्म, वायरल Reels और मॉडलिंग के लिए फेमस थीं आकांक्षा दुबे, पवन सिंह के साथ आज ही रिलीज हुआ था VIDEO SONG
Ramadan 2023: रोहिल्ला सरदार ने यूपी के इस शहर में बनवाई थी दिल्ली की तर्ज पर जामा मस्जिद, देखें PHOTOS