करनाल. हरियाणा के मौसम में अचानक से बदलाव आया है. प्रदेश के कई जिलों में सोमवार सुबह आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हुई. रविवार के बाद सोमवार अल सुबह से बारिश जारी है. कई क्षेत्रों में आंधी की वजह से पेड़ भी टूटे. वहीं करनाल में तेज आंधी व बारिश के बाद स्मार्ट सिटी की पोल खुली. सड़क के बीचों बीच एक बड़ा खड्डा हो गया जो बड़े हादसे होने का न्योता दे रहा है.
वहीं सोनीपत के गोहाना में आज सुबह तेज तूफान व आंधी के चलते एक फैक्ट्री की छत की पर लगाई टीन उड़ गई. गनीमत यह रही हादसे के समय कोई मजदूर फैक्ट्री में काम नहीं कर रहा था. छत की टीन गिरकर दूसरे प्लाट में जा गिरी. टीन गिरने से फैक्ट्री में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. मशीन व फैक्ट्री में रखा सारा माल पानी में भीगने का कारण खराब हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Haryana news