भाजपा ने इनेलो (इंडियन नेशनल लोकदल) और कांग्रेस पर क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
भाजपा ने इनेलो (इंडियन नेशनल लोकदल) और कांग्रेस पर क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि विपक्षी पार्टियां अपने गिरेबान में नहीं झांकती, जिन्होंने डंडे के दम पर राज चलाया था और जो जमकर भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को संरक्षण देते थे.
भाजपा के सभी 47 विधायक मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के समान हैं और सभी के हलकों में समान काम हो रहे हैं. ऐसे में जो क्षेत्रवाद के आरोप लगा रहे हैं, वे सरासर गलत हैं.
रोहतक से भाजपा विधायक और प्रदेश महामंत्री मनीष ग्रोवर ने विपक्षी पार्टियों पर विकास के मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर हिस्से में समान रूप से विकास हो रहा है.
रोहतक में भी कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं. पिछली सरकार के दौरान सिर्फ घोषणाएं होती थी, लेकिन असली काम अब हो रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्षेत्रवाद की राजनीति की, इसलिए अब विपक्ष के नेता भी नहीं बन पाए. अगर वे विकास को लेकर बहस करना चाहते हैं तो किसी भी मंच पर आ सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|