सीएम सिटी करनाल (CM City Karnal) में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. एक भाई पर अपनी बहन का गला घोंटकर हत्या (Murder) करने के आरोप लगे हैं. मामला सदर बाजार में स्थित भीम नगर का है. मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतका शालू की बहन ने बताया कि शालू की शादी पानीपत में हो रखी. उसका पिता घर में अकेला था तो उसकी बहन शालू पिछले एक महीने से साथ रह रही थी. घर में शालू का भाई राजू भी रहता है. बहन का आरोप है कि राजू अकसर लड़ाई करता था कि शालू घर से जाती क्यों नहीं है, ताकि यह मकान उसके नाम हो सके.
आरोप है कि इस बात पर झगड़ा होता रहता था. सोमवार सुबह शालू का पिता दूध लेने गया हुआ था. इसी दौरान उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई. मृतका की बहन का आरोप है कि शालू की हत्या उसी के भाई राजू ने की है. घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचे पुलिस व एफएसएल टीम ने शव की जांच कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 02, 2019, 17:11 IST