हरियाणा के करनाल (Karnal) में मेरठ रोड सिंगल हाईवे पर तेज़ रफ़्तार एक कंटेनर ने बुलेट बाइक (bike) को टक्कर (Collision) मार दी. हादसे (road accident) में बुलेट सवार एक महिला की मौत (dead) हो गई, जबकि बुलेट चालक गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
करनाल में मेरठ रोड सिंगल हाईवे पर रोज़ाना हादसे देखने को मिलते हैं. आज एक फिर ऐसा हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल मां और बेटा बुलेट बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला की टक्कर लगने के बाद नीचे गिरी और कंटेनर ने उन्हीं के ऊपर से गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई और लड़का इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. वहीं मृतक महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार तेज़ रफ़्तार कंटेनर चालक टक्कर मारने के बाद रुका नहीं, बल्कि अपने कंटेनर की रफ्तार और बढ़ाकर वहां से भागने लगा और आगे चलकर फिर उसने एक गाड़ी को और टक्कर मारी. वहीं स्थानीय की सूझ-बूझ से कंटेनर को रुकवाया गया और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हाथों सौंपा गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 01, 2020, 13:35 IST