अपराधियों (Criminals) ने केस की तारीख पर कोर्ट (Court) आए युवक की चाकू मार कर हत्या (Murder) कर दी और फिर मौके से फरार हो गए. अपराधियो ने कोर्ट के गेट के पास वारदात (Crime) को अंजाम दिया. शुभम नाम के करीब 25 वर्षीय युवक इंद्री कोर्ट में लड़ाई झगड़े की केस की तारीख (Date) पर आया था. यहां दूसरी पार्टी के लोगों ने बातचीत के लिए शुभम को साइड में ले जाकर समझौते (Compromise) की बात कही, लेकिन बात लड़ाई झगड़े तक पहुंच गई. इसके बाद दूसरी पार्टी के लोगों ने चाकू से शुभम पर हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देकर सभी मौके से भाग निकले. बुरी तरह घायल हुए शुभम को तुरंत ही अस्पताल (Hospital) ले जाया जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. हत्या की इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे ले लिया.
मृतक शुभम के दोस्तों का कहना है कि एक साल से करीब लड़ाई झगड़े का केस कोर्ट में चल रहा था. शुभम गवाही के लिए कोर्ट में आया था. यहां दूसरी पार्टी के लोगों ने शुभम से समझौता करने की बात कही. इसके लिए वे शुभम को कोर्ट के गेट के पास बातचीत के लिए ले आए मगर यहां 7 से 8 लोगों ने उसे पकड़ लिया औरर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मृतक मुरादगढ़ गांव का रहने वाला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 12, 2019, 23:56 IST