करनाल. हरियाणा के करनाल जिले में नेशनल हाईवे पर सेक्टर 4 के पास एक जबरदस्त हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे (Accident) में 2 युवकों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई. दोनों युवक बाइक पर सवार थे. हादसा किसी अज्ञात वाहन के साथ हुआ, जो टक्कर मारकर फरार हो गया. दोनों युवक घरौंडा के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो अपने घर जा रहे थे.
हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव वाहन को बुलाया गया. पुलिस ने परिवार वालों को हादसे की जानकारी दे दी है और शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है.
ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए
पुलिस ने कहा कि अक्सर तेज़ रफ्तार से हादसे देखने को मिलते हैं जिसमें लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या उनकी मौत हो जाती है. ऐसे में सर्दी के दिन शुरू हो गए हैं. कोहरा सड़क पर होता तो बाइक या गाड़ी या फिर कोई और वाहन आराम से चलाना चाहिए और ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए.
मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वहीं पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bike accident, Haryana news, Haryana police