मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) गुरुवार को करनाल के दौरे पर रहे. इस दौरान सेक्टर 12 में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे गेस्ट टीचर (Guest Teachers) व रविदास समाज (Raviadas Samaj) के लोग सीएम के खिलाफ प्रदर्शन (Demonstration) करते हुए नजर आए. जहां जमा हुए गेस्ट टीचर सड़क पर बैठ कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी (Sloganeering) करने लगे, वहीं रविदास समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका (Effigy Burnt). बता दें कि गेस्ट टीचर अपनी नौकरी पक्की किए जाने की मांग कर रहे हैं जबकि रविदास समाज के लोग दिल्ली में तोड़े गए रविदास के मंदिर (Ravidas Temple) को दोबारा बनाए जाने की मांग कर रहे हैं.
विरोध प्रदर्शन के दौरान रविदास समाज के लोगों ने अपने हाथों में काली पट्टियां बांध (Black Band) रखी थी.
गेस्ट टीचर के साथ ही रविदास समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने ऐसा नहीं होने दिया. ऐसे में गेस्ट टीचर हाईवे की तरफ बढ़ने लगे मगर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद भी गेस्ट टीचरों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 12, 2019, 23:22 IST