हिमांशु नारंग
करनाल. बंदरों और कुत्तों की गैंगवार (Monkeys Vs Dog) के बारे में आपने सुना होगा, जो इस समय महाराष्ट्र के बीड़ ज़िले में चल रही है. जहां पर शुरुआत होती है एक कुत्ते द्वारा बन्दर को मारने से, जिसके बाद गैंगवार शुरू हो गई. उस बदले की भावना में गांव वाले बताते हैं कि बहुत ज़्यादा कुत्ते के पिल्लों को बंदर ऊंचाई वाली जगह पर ले गए जिससे या तो खाना ना मिलने की वजह से उन पिल्लों की मौत (Death) हो गई या फिर वो ऊंचाई से गिर गए. ऐसी पिल्लों की संख्या 100 से ज़्यादा है. अब ये लड़ाई सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है, अलग अलग मीम्स बन रहे हैं. लेकिन हरियाणा के करनाल से इससे अलग तस्वीरे सामने आई है. जहां बंदर, कुत्ता, बिल्ली सब एक साथ रहते हैं.
सब में प्रेम भाव रहता है, वो मस्ती करते हैं, खेलते, कूदते हैं. बंदर, कुत्तों और बिल्ली की देखभाल करने वाले पवन ने कहा कि वो इन चीज़ों को नजदीक से देख रहे हैं. बन्दर और कुते को उन्होंने रेस्क्यू किया है, पाला है, उनकी केयर की है. पवन ने बताया कि महाराष्ट्र्र में जो रहा है उसे वन विभाग की टीम को कन्ट्रोल करना चाहिए. जिन 2 या 3 बन्दर की तरफ से ऐसा हो रहा है उन्हें रेस्क्यू करना चाहिए, ताकि इस लड़ाई को रोका जा सके.
उन्होंने कहा कि बहुत सारे पिल्ले की मौत हो चुकी है. ये लड़ाई आगे बढ़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि ये बदले की भावना देखकर ही बनती है. क्योंकि इंसान के अंदर भी बदले की भावना है. उससे ही वो सिख रहे हैं. इसलिए हर बात का समाधान प्रेम है.
उन्होंने बताया कि हमारे यहां पर बन्दर, कुत्ते, बिल्ली सब एक साथ रहते हैं. वहीं पवन की पत्नी भी उनकी मदद करती है, वो बताती हैं कि अगर बन्दरों और कुत्तों को खाना मिलता रहेगा तो इस तरह की लड़ाई नहीं होगी. ऐसे में वहां के वन विभाग को कोशिश करनी चाहिए कि सब जल्द ठीक हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dog, Haryana news, Monkey