करनाल में प्रदेश कांग्रेस से जुड़े सभी दिग्गज नेताओं ने वर्ष 2005 में कांग्रेस सरकार में रही पूर्व राज्यमंत्री व करनाल के जुंडला हलके से विधायक रही मीना मंडल की श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में पहुंचे और पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
वहीं प्रदेश में दलितों के ऊपर हो रही घटनाएं, फरीदाबाद , गोहाना के बाद अब हांसी में एक दलित लड़की द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और विपक्ष में कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए जमकर कोसा और कहा की हरियाणा में दलित और गरीब आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है.
कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है . वही एक साल प्रदेश सरकार का कल पूरा होने जा रहा है इस मामले पर भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा की प्रदेश भर में हर वर्ग इस सरकार से दुखी है, सिर्फ हमारे समय में हुई प्रयोजनाओ का फीता काटने में लगी हुई है सरकार, 28 तारीख को मैं चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखूँगा और प्रदेश सरकार से सवाल पूछूंगा फिर देखते है क्या जवाब आता है इनका.
हरियाणा में बढ़ रही दलित घटनाओं पर प्रदेश में राजनीती तेज हो गई है, जहां एक साल का कार्यकाल प्रदेश सरकार का पूरा वही खट्टर सरकार दलित अत्याचार मामलों के बढ़ने से मुश्किलों में नजर आ रही है, वही कांग्रेस ने भी खट्टर सरकार को चारों तरफ से घेरना शुरू कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 26, 2015, 08:19 IST