करनाल. हरियाणा के करनाल जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं उसकी 10 साल की बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. ये हादसा जिले के सेक्टर-4 में हुआ. जहां एक पति अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ मंडी में सब्जी खरीदने के लिए आया था. दोनों बेटियों को स्कूटी में बैठाकर पति-पत्नी सब्जी खरीदने के लिए मंडी के अंदर चले गए.
लेकिन जैसे ही वो सब्जी खरीदने लगे तभी एक कार चालक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. इसमें सोम्या सड़क पर जा गिरी जबकि दूसरी बहन एक ओर गिर गई. इस दौरान कार सोम्या के ऊपर से गुजर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आऱोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि मृतक बच्ची के शव का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद शव स्वजनों को सौंपा जाएगा. वहीं आरोपित कार चालक को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Accident, Haryana news, Haryana police