हरियाणा (Haryana) में करनाल (Karnal) जिले के घरौंडा में बीए फर्स्ट ईयर (BA First Year) की एक छात्रा ने गांव के दो मनचलों की छेड़खानी से तंग आकर फांसी (hang) लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. घरौंडा पुलिस ने आरोपी मोहित और अभिषेक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है.
संबंधित मामले में छात्रा (मृतक) के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. उन्होंने कहा कि मोहित और उसका एक साथी अभिषेक उनकी बेटी को हर दिन आते-जाते बार-बार परेशान करते थे. इस दौरान उन्होंने कई बार उन मनचलों को समझाने की कोशिश भी की, पर वे दोनों उनकी बेटी का कॉलेज से घर तक पीछा करते थे.
बीते 9 सितंबर को वह अपनी बेटी को कॉलेज लेने के लिए गए, तब मोहित और अभिषेक दोनों मोटरसाइकिल लेकर खड़े थे. मृतक के पिता ने कहा कि बेटी ने बताया था, "पापा ये दोनों हमेशा मुझे तंग करते हैं."
पिता ने बताया कि समझाने के बावजूद आरोपी नहीं माने और उन्हें भी जान से मारने की धमकी (
) देने लगे. इस बीच शाम को बेटी ने गले में चुन्नी को फंदा बनाकर फांसी लगा ली. बेटी को फंदे पर लटका देख पिता तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पिता ने कहा कि बदनामी और शर्म के मारे उनकी बेटी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. फिलहाल, पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 11, 2019, 12:06 IST