हरियाणा के करनाल (Karnal) जिले में पुलिस की नाक में दम करने वाले बाइक चोर गिरोह (Gang of Thieves) को पकड़ने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया. करनाल पुलिस के सीआई ए वन शाखा के इंचार्ज दीपेंदर राणा ने बताया कि 2 अलग-अलग गैंग के चार लोगों को पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि ये करनाल से बाइक चोरी कर अन्य राज्यों में ले जाकर बेच दिया करते थे. ये बाइक चोर करनाल के आस पास से बाइक की चोरी करते थे. इन्होंने पानीपत (Panipat) और कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) जिलों से भी बाइक की चोरी की थी. उन्होंने कहा कि पुलिस इन बाइक चोर आरोपियों को अदालत (Court) में पेशकर रिमांड पर लेगी.
राणा ने आगे कहा कि पुलिस ने सुरेश और अमरजीत नाम के युवक को अवैध हथियारों (Illegal Arms) के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों ही किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. दोनों को पुलिस ने अलग-अलग गिरफ्तार किया था.
पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि करनाल और आसपास के जिलों में इन्होंने काफी सारी मोटरसाइकिल चोरी की है. उन्होंने कहा कि जो लोग चोरी की मोटरसाइकिल इनसे रिसिव करने वाले थे, उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि इनपर कई मुकदमें दर्ज हैं और जेल भी जा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 21, 2019, 18:10 IST