करनाल. हरियाणा के करनाल जिले का बीएसएफ जवान श्रीनगर बॉर्डर पर शहीद हो गया. शहीद विनोद पुत्र ओमप्रकाश धीमान जिले के कैमला गांव का रहने वाला था. विनोद कुमार की हृदय गति रुकने के कारण मृत्यु हुई है. शहीद जवान श्रीनगर से करीब पांच किलोमीटर दूर बॉर्डर पर तैनात था और एसआई के पद पर था. 25 मई की सुबह विनोद ने खूब एक्सरसाइज भी की थी और दिनचर्या के अनुसार काम किया.
सुबह करीब साढ़े आठ बजे अचानक विनोद के सीने में तेज दर्द हुआ. वहां मौजद जवानों ने उसे अस्पताल में भी भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हार्ट फेल्योर को मौत का कारण माना जा रहा है. विनोद को एक जून को छुट्टी पर घर भी आना था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Haryana news, Martyred Jawan