रिपोर्ट: हिमांशु नारंग
करनाल: जिले में ब्रह्मानंद चौक के पास हिट एंड रन का बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक रईसजादे ने रात के अंधरे में गरीब परिवार के ऊपर कार चढ़ा दी. हादसे में 5 लोग घायल हो गए , जिसमें 3 बच्चे और एक दंपती हैं. एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद कार पलट गई और कार सवार युवक मौके से भाग निकले. लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.
दरअसल, रात के समय जब सब लोग घरों में सो रहे थे तब कुछ रईसजादे अपनी कार में तेज रफ्तार के साथ घूम रहे थे. चश्मदीदों की मानें तो युवक कार में शराब भी पी रहे थे. ब्रह्मानंद चौक के पास रात के समय एक परिवार जो कूड़ा बिनकर अपना पेट पालता है, वो एक रिक्शे से घर जा रहा था. उसमें 3 बच्चे और एक दंपती सवार थे. ये परिवार अपने घर के नजदीक ही था, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने रिक्शे में टक्कर मार दी.
हादसे के बाद कार वहीं पलट गई और एक नाले में गिर गई. वहीं रिक्शा भी पलटकर टूट गया. रिक्शा में मौजूद परिवार सड़क पर गिर गया, जिससे उनको काफी चोटें आईं. वहीं पलटी हुई गाड़ी में सवार 4 लड़के मौके से फरार हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. लोगों का कहना है कि युवक नशे में थे और इसलिए वे वहां से भाग गए.
कार में मिले गिलास, कोल्ड ड्रिंक, अंगूर
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें गिलास, कोल्ड ड्रिंक, अंगूर समेत काफी ऐसे सामान मिले, जिससे पुलिस को संदेह हुआ कि युवक कार में शराब पी रहे थे. वहीं इससे पहले राहगीरों ने घायल परिवार को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल सेक्टर 4 चौकी के इंचार्ज का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. रात के समय ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जिसमें लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं. बताया कि जल्द ही युवकों को गिरफ्तार किया जाएगा.
.
Tags: Accident, Haryana news, Karnal news