रिपोर्ट : हिमांशु नारंग
करनाल. करनाल में नेशनल हाईवे पर तरावड़ी में एक हादसा हो गया , यह हादसा काफी भीषण था . इस हादसे में 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली सड़क पर बस और फॉर्च्यूनर गाड़ी जा रही थी. तभी तरावड़ी के पास बस , फॉर्च्यूनर गाड़ी को साइड से टक्कर मारती है, जिस कारण फॉर्च्यूनर गाड़ी हवा में उड़ती हुई चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली दूसरी सड़क पर आ जाती है, और दूसरी सड़क पर जो गाड़ियां जा रही थी उससे टकरा जाती है. दूसरी सड़क पर फॉर्च्यूनर गाड़ी एक वैन और एक आई- 20 गाड़ी से टकरा जाती है.
इस हादसे में कुल 4 वाहन क्षतिग्रस्त हुए है , जिसमें 3 गाडियां और एक बस है. वहीं हादसे में 2 लोग घायल है , गनीमत रहा की इस दुर्घटना में फॉर्च्यूनर गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए नहीं त हादसा बड़ा हो सकता था. गाड़ी आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है . हादसे में घायल हुए सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है . वहीं गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से सड़क से हटाया जा रहा है ताकि उन गाड़ियों की वजह से कोई और हादसा ना हो.
.
Tags: Haryana news, Karnal news
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के
जब प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' के 1 सीन के लिए... मेकर्स से लगाई थी गुहार, कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'