रोहतक के महिला थाने में पति-पत्नी के बीच पुलिस की मौजूदगी में मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस थाने के अंदर ही पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में इस तरह की घटना हो जाती है और पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रहती है.
रोहतक के महिला थाने में पति-पत्नी के बीच पुलिस की मौजूदगी में मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस थाने के अंदर ही पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में इस तरह की घटना हो जाती है और पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रहती है.
पीड़ित महिला को फिलहाल मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है और पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
दरअसल रोहतक के पाकस्मा गांव की सोनिका और सोनीपत के जौली गांव के रहने वाले जयप्रकाश का नवंबर 2014 में विवाह हुआ था. दोनों पक्षों के बीच महिला सेल में दहेज का केस चल रहा था और सोमवार को उन्हें काउंसलिंग के लिए महिला थाने में बुलाया गया था.
पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच में आपसी कहासुनी हो गई थी और झगड़ा हुआ था. महिला को कुछ चोटें आई हैं और इसलिए उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है और उसकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में दाखिल सोनिका ने कहा कि उसके साथ पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की गई, लेकिन किसी ने नहीं छुड़वाया. उसने बताया कि उसके पति और ससुरालजन उसे दहेज के लिए तंग करते थे और उसी को लेकर महिला सेल में केस चल रहा था.
सोनिका के पिता और बहन ने भी आरोप लगाया कि उसे आए दिन परेशान किया जाता था और दहेज के लिए मारपीट की जाती थी और आज तो पुलिस की मौजूदगी में ही मारपीट की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि जब महिला थाने में ही महिला के साथ इतना बुरा बर्ताव हो सकता है, तो ऐसे में महिलाएं कैसे सुरक्षित रह सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
दुनिया के 5 बेहद खूबसूरत रेलवे स्टेशन, लंदन, अमेरिका के साथ भारत का ये स्टेशन भी नहीं है किसी से कम
नवविवाहिता की अजीबोगरीब डिमांड, दुल्हन बोली-करूंगी दो-दो शादी, पति और प्रेमी को... जानें क्या है पूरा मामला?
IPL 2023 में चमके तो पटरी पर लौट सकता है करियर, चूके तो खेल खत्म! एक धाकड़ कप्तान भी शामिल