हरियाणा (Haryana) के करनाल नेशनल हाईवे (Karnal National Highway) पर नीलोखेड़ी के पास तेज रफ्तार पंजाब रोडवेज की एक बस ने 8 महीने की गर्भवती महिला को कुचला दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, महिला नीलोखेड़ी हॉस्पिटल में अल्टरासाउंड कराने के लिए अपने पति के साथ बाइक पर आ रही थी, तभी उसके साथ ये दर्दनाक हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.
करनाल नेशनल हाईवे पर नीलोखेड़ी के पास हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं महिला के घरवालों और पति का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस ने मौके से बस को जब्त कर लिया है. साथ ही मामला दर्ज कर आरोपी बस चालक की छानबीन शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि तेज रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोई न कोई तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर अपनी जान गवां रहा है. इसी क्रम में बीते सोमवार को पंजाब रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने गर्भवती महिला को कुचल दिया. मृतका की पहचान रीना नामक महिला के रूप में हुई है.
बता दें कि हादसा उस वक्त हुआ जब रीना अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर नीलोखेड़ी हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड के लिए आ रही थी. तभी पंजाब रोडवेज की बस ने अपनी तेज रफ्तार की चपेट में बाइक को ले लिया. हादसे में महिला के पति को भी चोटें आई हैं. बहरहाल, मामले में पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 14, 2020, 08:07 IST