हरियाणा (Haryana) में करनाल (Karnal) जिले के कतलेहड़ी गांव में आपसी रंजिश के चलते पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र पर गोली चला (firing) दी. गोली पिता के पैर में लगी है जबकि बेटे पर तेजधार हथियार से हमलावरों ने हमला किया है. हमले में घायल हुए पिता-पुत्र को गंभीर हालत में इलाज के लिए करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे असंध के डीएसपी दलबीर सिंह ने मामले की जांच की शुरू कर दी है.
करनाल के कतलेहड़ी गांव में पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों ने अपने ही परिवार के घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया है. मामले में असंध के डीएसपी दलबीर सिंह ने बताया कि 3-4 दिन पहले दोनों परिवारों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसकी रंजिश में दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर पिता-पुत्र पर हमला कर दिया. घायल पिता की पहचान सतपाल और बेटे की अमित के रूप में हुई है.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती दोनों पिता-पुत्र फिलहाल खतरे से बाहर हैं, जल्द ही उनके बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि हरियाणा में आए दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हत्या, लूट, अपहरण और छिनतई के कई मामले सामने आ चुके हैं. हरियाणा पुलिस भी इन अपराधों को रोकने और अपराधियों को पकड़ने में लगातार नाकाम साबित हो रही है. ऐसे में दिन ब दिन बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 20, 2019, 11:24 IST