हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसमें सबसे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अपने उम्मीदवारों (C
) का ऐलान किया है. अब सबकी नजरें बीजेपी (Bhartiya Janta Party), कांग्रेस (Congress) और इनेलो (Indian National Lok Dal) पर टिकी हुई है.
इनेलो नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala) से जब उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी श्राद्ध (पितर पक्ष) चल रहे हैं. श्राद्ध में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है, जो इस वक्त चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं, उन्हें सामाजिक ज्ञान नहीं है. उन्होंने कहा कि इनेलो अपने उम्मीदवारों का ऐलान नवरात्रि (Navratri) जैसे शुभ मौके पर करेगी.
मिली जानकारी के मुताबिक करनाल के जाट भवन में इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी, जहां अभय चौटाला 25 सितंबर को कैथल में मनाई जाने वाली चौधरी देवीलाल की जयंती (
) का न्योता (Invitation) देने आए थे. इस दौरान अभय चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि अभी कुछ दिनों तक बीजेपी 75 पार का नारा दे रही थी, लेकिन अब बीजेपी शांत हो गई है. इससे साफ लग रहा है कि बीजेपी को भी विश्वास हो गया है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में उनकी हार पक्की है. अभय ने कांग्रेस की गुटबाजी (Groupism) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कई हिस्सों में बंट गई है. अशोक तंवर, कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अपने-अपने गुट हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 19, 2019, 10:47 IST