होम /न्यूज /हरियाणा /Karnal News: डॉक्टरों को उठानी पड़ी बाल्टी...फिर टैंकर से भरा पानी, जानें पूरा माजरा

Karnal News: डॉक्टरों को उठानी पड़ी बाल्टी...फिर टैंकर से भरा पानी, जानें पूरा माजरा

X
कल्पना

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के क्वार्टर में पानी की किल्लत.

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के क्वार्टरों में रहने वाले डॉक्टरों और उनके परिवारों को खासी दिक्क्त झेलनी पड़ रही है. बिल्डि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: हिमांशु नारंग

करनाल: कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के क्वार्टर में पानी की किल्लत में व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी. सुबह से ही बिल्डिंग में पानी नहीं पहुंचा. इस कारण डॉक्टरों और उनके परिवारों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बिल्डिंग में रहने वाले डॉक्टरों ने बताया कि जहां से बिल्डिंग में पानी पहुंचता है, वहां मोटर खराब हो चुकी है.

डॉक्टरों ने बताया कि वे भी जब ऑफिस से घर लौटे तो उन्हें पता चला कि बिल्डिंग में सुबह से पानी ही नहीं है. जब डॉक्टर्स के परिवारों व मेडिकल स्टूडेंट्स के पास कोई विकल्प नहीं बचा तो पानी का टैंकर मंगवाना पड़ा. कॉलेज में ही तीन हॉस्टल भी हैं, जिसमें मेडिकल स्टूडेंट्स रहते हैं. इस कॉलोनी में तीन रिहायशी टावर हैं, जिनमें ढेरों क्वार्टर हैं. यहां करीब 1500 लोग रहते हैं. इन सबके लिए पानी की दिक्कत खड़ी हो गई.

वहीं महिला डॉक्टरों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन को चाहिए था कि समय से मोटर को ठीक करवाते. कहा, जिस तरह से गाड़ी में इमरजेंसी के लिए स्टेपनी होती है, उसी तरह से पानी की समस्या न हो, उसके लिए विकल्प होना चाहिए था. अब वे नाइट ड्यूटी पर जा रहे हैं और घर में पानी नहीं है. ऐसे में परिवार के अन्य लोगों की दिक्कत का अंदाजा लगाया जा सकता है.

टैंकर के आगे लगानी पड़ी लाइन
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में खड़े हुए पानी संकट ने डॉक्टरों और उनके परिवार को बाल्टी-बाल्टी पानी ढोने पर मजबूर कर दिया है. पानी की दिक्कत ने ऊंची इमारतों में रहने वालों को चॉल में रहने वालों की तरह टैंकर से पानी भरने को मजबूर कर दिया है. ऐसे में जब तक बिल्डिंग में मोटर की समस्या ठीक नहीं होगी, तब तक ये ही हाल बना रहेगा.

Tags: Haryana news, Karnal news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें