करनाल में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश.
करनाल. हरियाणा के करनाल की एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने बाइक चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से चोरी की 35 बाइक भी बरामद हुई हैं. तीनों आरोपियों को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी जोगिंदर वासी श्याम नगर करनाल को चोरी की बाइक सहित मंगल कॉलोनी से गिरफ्तार किया. आरोपी जोगिंद्र के साले अर्जुन वासी रणजीत नगर शाहाबाद को बंसत बिहार और आरोपी रुलदा उर्फ संटी वासी गांव तिगरी शाहाबाद को मेरठ रोड़ से गिरफ्तार किया गया.
दो आरोपी करते थे चोरी, तीसरा खरीदता था बाइक
टीम के इंचार्ज रोहताश ने बताया कि आरोपी जोगिन्द्र व उसका साला अजुर्न ही बाइक चोरी करते थे. उसके बाद चोरी की बाइकों को आरोपी रुलदा राम उर्फ संटी को बेचते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों से कुल 35 बाइकों को बरामद कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी जोगिन्द्र ने बताया कि उसने शाहबाद की रहने वाली लड़की से शादी की थी. उसकी शादी से उसके परिवार के लोग खुश नहीं थे तो उसके परिवार ने उसे बेदखल कर दिया. जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ अल्फा सिटी में रहने लगा और अपना खर्च चलाने के लिए बाइक चोरी करने लगा. इस काम में उसका साला भी उसके साथ था.
आरोपियों ने पूछताछ में उन्होंने 32 बाइक करनाल से चोरी की है, जिसमें सबसे ज्यादा बाइक सेक्टर-12 के पास संडे मार्केट से चोरी की थी. कुछ बाइक सिटी थाना ऐरिया से चोरी की है। बाकी अन्य 3 बाइक दूसरे जिलों से चोरी की है. इसको लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
टीम के इंचार्ज रोहताश ने बताया कि आरोपियों पर पहले कोई चोरी व अन्य मामले दर्ज नहीं है. पहली बार ही तीनों आरोपियों ने बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जिला जेल भेज दिया जाएगा.
नशे की लत युवाओं को बना रही अपराधी
टीम के इंचार्ज रोहताश ने बताया कहा कि नशे की लत में पड़कर युवा अपराध के दलदल में फंसते जा रहे हैं. नशे की पूर्ति के लिए युवा चोरी व स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि पुलिस व जिला प्रशासन समय-समय पर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करता रहता है. हम सबको नशे के विरुद्ध युवाओं को जागरूक करने के लिए आगे आना चाहिए.
.
Tags: Bike news, Karnal crime news, Karnal news