हरियाणा के करनाल (Karnal) जिले के असंध रोड पर जुंडला गांव के नजदीक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई. यह हादसा (Accident) तब पेश आया जब इनोवा कार (Inova) ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया. कार चालक ने घटनास्थल से भागने के क्रम में एक पुलिया में टक्कर मार दी. इस कार में चार लोग सवार थे. इस दुर्घटना में साइकिल सवार और कार चालक की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और फिर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज (Kalpana Chawla Medical College) भेज दिया. हादसे के बाद दोनों के परिवार में मातम छा गया है.
जुंडला चौकी इंचार्ज गुरजीत सिंह ने कहा कि गुरूवार की रात करीब साढ़े दस बजे एक इनोवा कार करनाल से असंध जा रही थी. कार का चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था.
उसने पहले एक साइकिल सवार को टक्कर मारी जिसमें लक्ष्मण सिंह नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. फिर कुछ ही दूर पर इनोवा कार एक पुलिया से टकरा कर पलट गई. इसमें घायल हुए चालक को करनाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर उसकी भी मौत हो गई.
चौकी इंचार्ज ने कहा कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस दुर्घटना की जांच पड़ताल कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 21, 2019, 19:38 IST