होम /न्यूज /हरियाणा /20 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, कर्ण ताल पार्क में मिला शव, हाथों की उंगुलियां भी काटीं

20 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, कर्ण ताल पार्क में मिला शव, हाथों की उंगुलियां भी काटीं

हरियाणा के करनाल में युवक की हत्या. पार्क में मिला शव.

हरियाणा के करनाल में युवक की हत्या. पार्क में मिला शव.

Karnal Murder Case: पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, शुरुआत में लग रहा है कि रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है ...अधिक पढ़ें

करनाल. हरियाणा के करनाल के कर्ण ताल पार्क में लगभग 20 वर्षीय युवक के सिर पर वार करके तेजधार  हथियार से बेरहमी से हत्या की गई. कर्ण ताल पार्क में युवक का शव लहूलुहान हालत में पड़ा देख वहां पर सैर करने पहुँचे लोगों में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी समेत एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का कार्य शुरू किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में रखवा दिया है.

मौके पर पहुंचे पुलिस जांच कर्मचारी मुकेश कुमार ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि कर्ण ताल पार्क में एक युवक का शव लहूलुहान हालत में पड़ा है. मौके पर आकर देखा तो युवक के सिर पर तेजधार हथियार से वार करके उसकी हत्या की गई है, जिसकी उम्र लगभग 18 से 20 साल लग रही है.

फिलहाल, पुलिस द्वारा आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खगलाने का काम किया जा रहा है, ताकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता चल सके. मृतक युवक की दो उंगलियां भी बेरहमी से काटी गई है. वहीं युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, शुरुआत में लग रहा है कि रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है. हालांकि, आरोपियों और युवक के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.

Tags: Haryana police, Karnal crime news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें