हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर ने इनेलो को भाजपा की बी-टीम और छोटी बहन करार दिया है. उन्होंने कहा कि इनेलो विपक्ष की सही भूमिका अदा नहीं कर रही है.
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर ने इनेलो को भाजपा की बी-टीम और छोटी बहन करार दिया है. उन्होंने कहा कि इनेलो विपक्ष की सही भूमिका अदा नहीं कर रही है.
तंवर ने प्रदेश कांग्रेस में किसी भी प्रकार की गुटबाजी से साफ तौर पर इंकार किया. वहीं, आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के नेता सामाजिक सद्भाव न बिगाड़ें.
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर सोमवार को रोहतक में थे. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चांदराम के पुत्र संजय अहलावत विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए.
बाद में पत्रकारों से बातचीत में अशोक तंवर ने इनेलो पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इनेलो तो भाजपा की बी टीम और सरकार की छोटी बहन है. इनेलो ने आज तक जनता से जुड़ा हुआ कोई भी मुद्दा नहीं उठाया है.
एसी कमरे में बैठकर बयानबाजी करना आसान है। इनेलो ने किसी भी मुद्दे पर आज तक विधानसभा का घेराव नहीं किया है. इनेलो के दो सांसद हैं, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि ऐसे लोग जीतकर सदन में पहुंचे हैं, जो सही तरीके से संसद में आवाज नहीं उठाते. अशोक तंवर ने इनेलो की सरकार से सांठ- गांठ का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के पुराने रिश्ते रहे हैं.
तंवर ने प्रदेश कांग्रेस में किसी भी प्रकार की गुटबाजी से साफ तौर पर इंकार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी प्रकार की खेमेबाजी नहीं है. पार्टी का नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हाथों में है और हम सब सिपाही हैं.
सब मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. गुटबाजी के सभी आरोप बेबुनियाद हैं और पार्टी में सब योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के दस माह के शासनकाल में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार तरीके से जनता की आवाज उठाई है.
कांग्रेस ने जनता का खोया हुआ विश्वास हासिल किया है. जनता भी अब यह बात मानने लगी है कि कांग्रेस पार्टी के अलावा कोई भला नहीं कर सकता. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पेंशन के मुद्दे पर यात्रा निकालने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस का कोई भी नेता और कार्यकर्ता अपना कार्यक्रम करने के लिए स्वतंत्र है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok Tanwar, Haryana news