बंदूक की नोक पर लूट
सीएम सिटी करनाल में बदमाशों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला नेशनल हाइवे घरौंडा पर स्थित पेट्रोल पंप का है, जहां दो बाइक सवार नकाब पोश बदमाशों ने पैट्रोल पम्प के कर्मचारी से बन्दूक़ की नोक पर हजारों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने लगे.
24 घंटे के अंदर लूट की दूसरी वारदात
बता दें कि करनाल में बीते 24 घंटे के अंदर बदमाश 2 अलग-अलग पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. सीएम सिटी में क्राइम की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक घटनाएं हो रही जिससे शहरवासियों में डर माहौल बना हुआ है. शनिवार को देर शाम जहां बाइक पर सवार 3 नकाबपोश लूटेरों ने नमस्ते चौक स्थित पेट्रोल पंप के वर्कर से गन प्वाइंट के बल पर पैसों से भरा बैंग छीनकर फरार हो गए थे. इस दौरान बदमाश ने हवाई फायर भी किया, जिसमें पेट्रोल पंप पर आए एक ट्रक परिचालक के पैर में गोली लग गई थी.
पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप में लूट
वहीं कुछ घंटे बीत जाने के बाद बदमाशों ने आज देर शाम बदमाशों ने नेशनल हाइवे पर घरौंडा स्तिथ पूर्व विधायक रेखा राणा के पेट्रोल पंप दो बाइक सवार नकाब पोश बदमाशो ने पैट्रोल पम्प मैनेजर से बन्दूक़ की नोक पर हजारों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें:- IT के 10 अफसरों ने भव्य बिश्नोई से 89 घंटे में पूछे 146 सवाल
ये भी पढ़ें:- 45 गाड़ियों को चोरी कर बेच चुके अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime report, Haryana news, Haryana police, Karnal news