रोहतक के महिला थाने में जहर खाने से हरीश नाम के एक शख्स की देर रात पीजीआई में मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई में भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
रोहतक के महिला थाने में जहर खाने से हरीश नाम के एक शख्स की देर रात पीजीआई में मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई में भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल हरीश की पत्नी ने उसके खिलाफ महिला थाने में किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध होने की शिकायत दी हुई थी. इसके चलते बुधवार को उसे पूछताछ के लिए महिला थाने में बुलाया गया था.
महावीर कॉलोनी निवासी हरीश ने बुधवार को महिला थाने में जहर खा लिया. जैसे ही उसकी तबीयत खराब होने लगी तो पुलिस थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए और उसे आनन-फानन में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया, जहां देर रात करीब बाहर बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
मृतक हरीश के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम लिए पीजीआई में भिजवा दिया है. मृतक के परिजनों के अनुसार उसको किसी महिला ने अवैध संबंध बनाकर फंसाया था. उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ महिला थाने में यह शिकायत दी हुई थी, जिसके कारण उसे पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था.
वहीं इस मामले में पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने कोई भी बात करने से मना कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|