फतेहाबाद में स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाने वाले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने अब इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है. रोहतक में मंगलवार को वाल्मीकि समाज की एक बैठक में भाग लेने पहुंचे बेदी फतेहाबाद की घटना का जिक्र करते ही मुस्कुराकर चल दिए.
फतेहाबाद में स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाने वाले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने अब इस मुद्दे पर चुप्पी साध ली है. रोहतक में मंगलवार को वाल्मीकि समाज की एक बैठक में भाग लेने पहुंचे बेदी फतेहाबाद की घटना का जिक्र करते ही मुस्कुराकर चल दिए.
इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल का गुणगान किया और कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है. साथ ही कृष्ण बेदी ने बताया कि प्रदेश सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर 24 अक्टूबर से एक नवंबर तक प्रदेशभर में कार्यक्रम होंगे.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक साल के दौरान सरकार ने गो-संवर्धन और गो-सुरक्षा की दिशा में काम किया है. साथ ही कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां गो-हत्या के खिलाफ सबसे सख्त कानून बना है.
वहीं उन्होंने वाल्मीकि समाज से अपील की है कि दिमाग से काम करें, ये बाहुबल का समय नहीं है और इसलिए वो 21वीं सदी के साथ चलें. राज्य मंत्री कृष्ण बेदी मंगलवार को रोहतक में थे. वो वाल्मीकि समाज की एक बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. इस बैठक का आयोजन 24 अक्टूबर को कैथल में होने वाले राज्यस्तरीय समरस्ता समारोह के मद्देनजर किया गया था.
वाल्मीकि प्रकट दिवस पर होने वाले इस समारोह में सीएम मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि होंगे. इस बैठक में कृष्ण बेदी ने महर्षि वाल्मीकि का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे विश्व का मार्गदर्शन किया.
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी फतेहाबाद की घटना का जिक्र आते ही मुस्कुरा कर चल दिए. दरअसल 11 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान से जुड़े एक समारोह में बेदी ने अभियान का मजाक उड़ाया था. उनकी अधिकारियों से बातचीत का वीडियो वायरल हो गया था. इसके बाद से बेदी सबके निशाने पर आ गए थे. जब उनसे फतेहाबाद की घटना का जिक्र किया गया तो वो कुछ नहीं बोले और मुस्कुराकर चल दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
श्वेता तिवारी से लेकर अरबाज खान तक, 8 सितारे जिन्होंने पाकिस्तानी फिल्मों में किया काम, चौंका देगा तीसरा नाम
दुनिया के सबसे अमीर देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ फ्री, फिर पैसे वालों के मुल्क में क्या हुआ...देखिए
IPL: डिविलियर्स के नाम है सर्वाधिक बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने का रिकॉर्ड, टॉप 5 में 2 भारतीय, कोहली का नाम गायब