15 दिन की करिश्मा को सबसे पहले मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ

इस योजना की पहली लाभार्थी नवजात बच्ची करिश्मा
अमित के मुताबिक जब बेटा पैदा हुआ था तब प्राइवेट हॉस्पिटल को काफी पैसा देना पड़ा था और वे आर्थिक तंगी में आ गए थे. लेकिन इस स्कीम के तहत उन्हें एक पैसा भी नहीं देना पड़ा.
- News18 Haryana
- Last Updated: September 23, 2018, 4:53 PM IST
मोदी सरकार की आयुष्मान भारत बीमा स्वास्थ्य योजना का लाभ मिलना शुरू हो चुका है. हरियाणा के करनाल जिले की नवजात बच्ची करिश्मा योजना की पहली लाभार्थी बनी. योजना के तहत नौ हजार रुपये का भुगतान 31 अगस्त को ही करनाल स्थित कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कर दिया गया है.
करिश्मा के पिता अमित ने बताया कि वे बेटी के पैदा होने से बहुत खुश हैं. उनके पहले ही एक 3 साल का बेटा है. अमित ने बताया कि वे जितरपुरी करनाल के रहने वाले हैं. वह एक राइस मिल में मजदूर हैं और बमुश्किल 7-8 हजार रुपए ही महीने में कमा पाते हैं.
PM मोदी ने बताया- MLA बनने तक मेरे खाते में नहीं था एक पैसा
अमित के मुताबिक जब बेटा पैदा हुआ था तब प्राइवेट हॉस्पिटल को काफी पैसा देना पड़ा था और वे आर्थिक तंगी में आ गए थे. लेकिन इस स्कीम के तहत उन्हें एक पैसा भी नहीं देना पड़ा. वे प्रधानमंत्री मोदी को इस योजना के लिए दुआएं देते नहीं थक रहे हैं. अमित का कहना है कि वे अपनी बेटी को खूब पढ़ाएंगे और उसे काबिल बनाएंगे.
केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के सीईओ डॉ. इंदु भूषण ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि करिश्मा का जन्म सिजेरियन से 17 अगस्त को इसी अस्पताल में हुआ था. करिश्मा को एबीबेबी यानी आयुष्मान भारत बेबी भी कहा जा रहा है.
PM मोदी बोले- NPA पर कांग्रेस ने झूठ बोला, नामदारों की फोन बैंकिंग ने पहुंचाया देश को नुकसान
करनाल के घिसारपुरी की रहने वाली करिश्मा की मां मौसमी देवी को योजना की शुरुआत के दिन 15 अगस्त को ही कार्ड दिया गया था. मौसमी को उसी दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भूषण ने कहा कि पहली लाभार्थी कन्या होने से वे बहुत खुश हैं. तीन और लाभार्थियों को योजना के तहत जल्द ही भुगतान किया जाएगा.
करिश्मा के पिता अमित ने बताया कि वे बेटी के पैदा होने से बहुत खुश हैं. उनके पहले ही एक 3 साल का बेटा है. अमित ने बताया कि वे जितरपुरी करनाल के रहने वाले हैं. वह एक राइस मिल में मजदूर हैं और बमुश्किल 7-8 हजार रुपए ही महीने में कमा पाते हैं.
PM मोदी ने बताया- MLA बनने तक मेरे खाते में नहीं था एक पैसा
अमित के मुताबिक जब बेटा पैदा हुआ था तब प्राइवेट हॉस्पिटल को काफी पैसा देना पड़ा था और वे आर्थिक तंगी में आ गए थे. लेकिन इस स्कीम के तहत उन्हें एक पैसा भी नहीं देना पड़ा. वे प्रधानमंत्री मोदी को इस योजना के लिए दुआएं देते नहीं थक रहे हैं. अमित का कहना है कि वे अपनी बेटी को खूब पढ़ाएंगे और उसे काबिल बनाएंगे.
Baby Karishma of Karnal, Haryana arrives as the first claim beneficiary of Ayushman Bharat Scheme. Congrats to the proud parents and best wishes to the future of this Daughter of India. Beti Bachao Beti Padhao. @JPNadda @cmohry @anilvijminister @AyushmanNHA @NITIAayog @PMOIndia pic.twitter.com/IEd5e17Fj0
— Ayushman Bharat Haryana (@BharatHaryana) September 1, 2018
केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के सीईओ डॉ. इंदु भूषण ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि करिश्मा का जन्म सिजेरियन से 17 अगस्त को इसी अस्पताल में हुआ था. करिश्मा को एबीबेबी यानी आयुष्मान भारत बेबी भी कहा जा रहा है.
PM मोदी बोले- NPA पर कांग्रेस ने झूठ बोला, नामदारों की फोन बैंकिंग ने पहुंचाया देश को नुकसान
करनाल के घिसारपुरी की रहने वाली करिश्मा की मां मौसमी देवी को योजना की शुरुआत के दिन 15 अगस्त को ही कार्ड दिया गया था. मौसमी को उसी दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भूषण ने कहा कि पहली लाभार्थी कन्या होने से वे बहुत खुश हैं. तीन और लाभार्थियों को योजना के तहत जल्द ही भुगतान किया जाएगा.