इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने आरोप लगाया है कि खट्टर सरकार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच सांठगांठ है और इसलिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के दौरान हुए घोटालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में खट्टर सरकार अभीतक की सबसे कमजोर सरकार है.
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने आरोप लगाया है कि खट्टर सरकार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच सांठगांठ है और इसलिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के दौरान हुए घोटालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में खट्टर सरकार अभीतक की सबसे कमजोर सरकार है.
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के दौरान बहुत से जमीन के घोटाले हुए और भाजपा नेता ये चिल्लाते भी रहते थे, लेकिन अब प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के 10 महीने बाद भी हुड्डा पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग आज सरकार की नीतियों से दुखी है, न ही तो कोई शिक्षा की अच्छी नीति है और न ही किसानों के लिए कोई नीति बनाई गई है. उन्होंने कहा कि ये सरकार हरियाणा के इतिहास में सबसे कमजोर सरकार है.
दिल्ली में होने वाली कांग्रेस पार्टी की रैली पर भी दिग्विजय ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिस राहुल और सोनिया गांधी को खेती और मजदूरी के बारे में पता ही नहीं है, वो इनके हितों के लिए रैली कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी चिल्लाती नहीं, मुद्दों पर आवाज उठाती है. सरपंच और पंच पद के चुनाव में इनेलो का कोई हस्तक्षेप नहीं है, सिर्फ जिला परिषद के चुनाव उनकी पार्टी के समर्थित उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhupinder singh hooda, Manohar Lal Khattar