नेपाली युवती से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में आज फिर रोहतक कोर्ट में 9 लोगों की गवाही हुई. कोर्ट में प्रमुख तौर पर एक डाक्टर के अलावा मोबाइल कंपनियों के तीन प्रतिनिधियों ने भी आरोपियों के मोबाइल लोकेशन के बारे में जानकारी दी. कोर्ट में गवाही का दौर 15 अक्टूबर से शुरू हुआ था. 30 और 31 अक्टूबर को भी गवाही जारी रहेगी.
नेपाली युवती से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में आज फिर रोहतक कोर्ट में 9 लोगों की गवाही हुई. कोर्ट में प्रमुख तौर पर एक डाक्टर के अलावा मोबाइल कंपनियों के तीन प्रतिनिधियों ने भी आरोपियों के मोबाइल लोकेशन के बारे में जानकारी दी. कोर्ट में गवाही का दौर 15 अक्टूबर से शुरू हुआ था. 30 और 31 अक्टूबर को भी गवाही जारी रहेगी.
गौरतलब है कि रोहतक के चिन्यौट कालोनी की एक नेपाली युवती एक फरवरी 2015 को घर से गायब हो गई थी. चार फरवरी को नग्न अवस्था में उसका शव बहुअकबरपुर गांव के खेतों में मिला था. उस समय युवती की पहचान नहीं हो पाई थी. बाद में युवती की पहचान हुई. मूलरूप से वह नेपाल की रहने वाली थी और एक फरवरी को अचानक ही घर से चली गई थी. वह मानसिक रूप से विकलांग थी.
पीजीआई में पोस्टमार्टम के दौरान खुलासा हुआ कि युवती से सामूहिक दुष्कर्म हुआ था और उसके बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया था. बाद में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक आरोपी ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली थी. आरोपियों में एक नाबालिग नेपाली युवक भी शामिल था. इस नेपाली युवक का मामला किशोर न्यायालय में चल रहा है.
नेपाली युवती से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के सभी सात आरोपियों को आज सुनारिया जेल से रोहतक कोर्ट में लाया गया. कोर्ट में इस दौरान कुल 9 गवाहों की गवाही हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|