हरियाना भर में सरकारी डॉक्टर (Doctors) आज गुरुवार को हड़ताल (Strike) पर हैं. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. नागरिक हॉस्पिटल (Civil Hospital) पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि इस हड़ताल के बारे में उन्हें पहले से कुछ भी नहीं बताया गया था. वे कैथल, आरके पुरम जैसी जगहों से डॉक्टर से चेक करवाने के लिए चले आए. लेकिन अब यहां आकर उन्हें परेशानी होने लगी है, क्योंकि अस्पताल में मरीजों को देखने के लिए डॉक्टर नहीं हैं. ऐसे में मरीजों (Patients) को दवाएं भी नहीं मिल सकती हैं. हालांकि राहत की बात है कि अस्पताल में इमरजेंसी (Emergency Service) सेवा चालू है.
हॉस्पिटल आए मरीजों ने कहा कि जब भी डॉक्टर हड़ताल करते हैं तो उसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. ओपीडी (OPD) में किसी भी डॉक्टर के नहीं मिलने से दोनों मरीज और मरीज के परिजन परेशान हैं. मरीजों ने कहा कि वे कई किलोमीटर से चलकर यहां डॉक्टर से चेक करवाने और दवाइयां लेने के लिए आए थे, लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से उन्हें वापस घर लौटना पड़ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 05, 2019, 19:01 IST