रोहतक के पीजीआई में एक बार फिर डॉक्टर की लापरवाही से महिला की डिलीवरी के दौरान एक नवजात की मौत का आरोप लगा है. परिजनों ने नवजात बच्चे की मौत होने पर पीजीआई में हंगामा भी किया.
रोहतक के पीजीआई में एक बार फिर डॉक्टर की लापरवाही से महिला की डिलीवरी के दौरान एक नवजात की मौत का आरोप लगा है. परिजनों ने नवजात बच्चे की मौत होने पर पीजीआई में हंगामा भी किया.
बुधवार को तड़के सुबह करीब तीन बजे झज्जर जिले के सिवाना गांव से महिला प्रसूति पीड़ा होने के कारण सामान्य हॉस्पिटल झज्जर से रेफर होकर पीजीआई में आई थी. परिजनों का आरोप है कि रात ढाई बजे आए थे, उस समय हालत काफी नाजुक थी. यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने कोई देखभाल नहीं की. बच्चा गैलरी में पैदा होने लगा, तब जाकर उसे अंदर ले गए.
बाद में मृत बच्चा पैदा होने की सूचना दी. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है. परिजनों ने पुलिस और मेडिकल अधीक्षक को डॉक्टर की लापरवाही की लिखित शिकायत भी दी.
झज्जर जिले के गांव सिवाना निवासी मोहनी को प्रसूति पीड़ा में झज्जर सामान्य हॉस्पिटल से पीजीआई के लिए रात तकरीबन दो बजे रेफर किया गया. करीब तीन बजे पीजीआई वार्ड दो में जन्म के दौरान नवजात की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि वो पीजीआई में तीन बजे झज्जर से रेफर होकर आये थे.
यहां हालत खराब होने के बाद भी डॉक्टरों ने कोई देखभाल नहीं की. वो दर्द से तड़पती रही, मगर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. जब गैलरी में ही बच्चा होने लगा, तब कहीं जाकर उसे अंदर ले गए. बाद में मृत बच्चा हमें दे दिया. डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है.
परिजनों ने कहा कि हमने पुलिस और एमएस को शिकायत दी है कि हमें न्याय चाहिए. पीजीआई मेडिकल अधीक्षक डॉ अशोक चौहान से इस मामले में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि महिला को आज सुबह पांच बजे लेकर आये थे, बच्चा मृत पैदा हुआ है. अगर कोई भी लापरवाही पाई गई तो हम जांच करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|