Photo- Pradesh18.com/ETV
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. इस बार मामला कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल से जुड़ा हुआ है जहां पोस्टमार्टम हाउस में एक महिला के शव को चूहों ने कुतर डाला और महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने शव की देखभाल ठीक-ठाक से नहीं की जिसके कारण शव की यह हालत हो गई है.
परिजनों ने मांग की है कि इस तरह के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ सरकार तुरंत एक्शन लें ताकि भविष्य में कोई प्रकार की लापरवाही ना कर सके. पोस्टमार्टम हाउस में काम कर रहे कर्मचारियों से जब इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि चूहे अक्सर यहां पर शवों को कुतर देते हैं.
उन्होंने बताया कि वह कई बार डॉक्टर से शिकायत कर चुके हैं परंतु डॉक्टर किसी भी बात को नहीं सुनते. उन्होंने दिखाया के पोस्टमार्टम हाउस में लगे हुए फ्रिज को वो जुगाड़ के सहारे चला रहे हैं. फ्रिज के दरवाजे पर उन्होंने रसिया बांधी हुई है और फ्रिज के नीचे से सपोर्ट देने के लिए ईंटें लगाई गई हैं.
जब इस विषय पर डॉक्टर से बात की तो उन्होंने सारी जिमेवारी पुलिस विभाग के सर मढ़ दी और कहा पुलिस कर्मचारी इस लाश को ऐसे ही रखकर चले गए और साथ ही उन्होंने माना कि ये इमारत बहुत पुरानी है जिसके कारण यहां चूहे घुस जाते हैं.
.