रोडवेज कर्मचारी एक बार फिर सरकार से दो-दो हाथ करने के मूड में नजर आ रहे हैं. मंगलवार को रोहतक में रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने रणनीति बनाई. रोडवेज कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उनकी किसी भी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा.
रोडवेज कर्मचारी एक बार फिर सरकार से दो-दो हाथ करने के मूड में नजर आ रहे हैं. मंगलवार को रोहतक में रोडवेज कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने रणनीति बनाई. रोडवेज कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उनकी किसी भी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा.
उन्होंने कहा कि अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस बार आर-पार की लड़ाई होगी और पंचायत चुनाव के बाद इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.
दरअसल रोडवेज कर्मचारियों ने दो सितंबर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर मंगलवार को समीक्षा बैठक की और आगामी रणनीति को लेकर योजना बनाई. मीटिंग में कर्मचारी नेताओं ने सरकार पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि अब झूठे आश्वासन नहीं चलेंगे. साथ ही कहा कि इस बार आंदोलन किसी भी हद तक जा सकता है.
यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष दलबीर नेहरा ने कहा कि चुनाव के बाद तालमेल कमेटी की मीटिंग बुलाई जाएगी और तबतक अगर सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो संघर्ष का रास्ता हमारे पास खुला है और सरकार इसके लिए जिम्मेदार होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|