रोहतक विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को रोडवेज के वर्कशॉप मैनेजर सहित बस चालक को रंगे हाथों 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी मैनेजर एक छात्र से प्रशिक्षण करवाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था, जिसके बाद विजिलेंस टीम ने हरियाणा रोडवेज के बस डिपो रोहतक में वर्कशॉप में मैनेजर के पद पर तैनात गुलाब सिंह और एक बस चालक को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
रोहतक विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को रोडवेज के वर्कशॉप मैनेजर सहित बस चालक को रंगे हाथों 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी मैनेजर एक छात्र से प्रशिक्षण करवाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था, जिसके बाद विजिलेंस टीम ने हरियाणा रोडवेज के बस डिपो रोहतक में वर्कशॉप में मैनेजर के पद पर तैनात गुलाब सिंह और एक बस चालक को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
दरअसल नसीब सिंह नाम के छात्र ने दो साल का कोर्स पूरा करने के बाद एप्रेन्टिसशिप के लिए आवेदन किया था, जिसका इंटरव्यू वर्कशॉप मैनेजर गुलाब सिंह दूहन ने 14 अक्टूबर को लिया था. गुलाब सिंह ने उसे कहा कि आपके बैच में बच्चे ज्यादा हैं और सीट कम हैं, अगर आपको एप्रेन्टिसशिप करनी है तो 12 हजार रुपए देने होंगे.
इसके बाद छात्र ने इसकी शिकायत विजिलेंस में कर दी, जिसके बाद रेडिंग टीम गठित करके आरोपी ड्राइवर अशोक कुमार और मैनेजर गुलाब सिंह को गिरफतार किया गया. इसके साथ ही अशोक कुमार के पास से 12 हजार रुपए रिश्वत की राशि भी बरामद की गई है. फिलहाल दोनों से विजिलेंस कार्यालय में पूछताछ हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|