सीएम सिटी में स्कूली छात्रा पर ब्लेड से हमला (Attack with blade) करने का मामला सामने आया है. यहीं नहीं हमलावरों ने स्कूटी रोक कर उसका अपहरण (Kidnapping) करने की भी कोशिश की. बताया जा रहा है कि स्कूली छात्रा के विरोध करने पर उस पर ब्लेड से हमला किया गया. पीड़ित छात्रा ने कुछ समय पहले लड़के के परिजनो से छेड़छाड़ की शिकायत की थी.
छात्रा द्वारा परिजनों से शिकायत करने पर आरोपी युवक नाराज था. आरोपी लड़के के दोस्तों पर हमला करने के आरोप लगे हैं. वहीं इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.
पीड़िता का आरोप है कि कुछ वक्त पहले उसे एक लड़का छेड़ता था, जब उसने इस बात की शिकायत उस लड़के के परिवार वालों से की तो वो इस कदर नाराज हो गया कि उसने बदला लेने की ठान ली. उसने अपने कुछ दोस्तों को सारी बात बताई और लड़की को किडनैप करने की प्लानिंग बनाई, जिसके बाद उस लड़के के दोस्तों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया.
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं. आस पास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है, ताकि पुलिस को आरोपी लड़कों के खिलाफ कोई सबूत मिल सके. फिलहाल अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 05, 2020, 17:07 IST