सड़क हादसे में किसान की मौत
करनाल. हरियाणा के करनाल जिले में घरौंडा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. इस हादसे में एक किसान की मौत (Farmer Death) हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर किसान सिंघु बॉर्डर से वापस अमृतसर जा रहे थे. अपने 10 दिन पूरे करने के बाद अब गांव के दूसरे लोगों की बारी थी. ऐसे में रात को सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर ट्रॉली पर किसान घर की तरफ जा रहे थे. लेकिन घरौंडा के पास एक दम से ट्रैक्टर ट्रॉली फ्लाईओवर के ऊपर जा चढ़ी और उसी दौरान 2 किसान नीचे गिर गए. इस दौरान एक किसान पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक किसान का नाम कुलवंत सिंह था. वहीं इस हादसे में दूसर किसान को हल्की चोटें आई हैं. जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. वहीं करनाल किसान यूनियन के नेताओं को जैसे ही इस हादसे की जानकारी मिली वो मदद के लिए मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
उन्होंने मृतक किसान के परिवार वालों को हादसे की जानकारी दी. कुछ घंटों बाद परिजन करनाल पहुंचे. मृतक किसान कुलवंत अपने परिवार का गुजारा खेती करके ही करते थे. उनके जाने के बाद परिवार में मातम का माहौल है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
.
Tags: Accident, Farmer's death, Kisan Aandolan
टीम से हुआ बाहर, BCCI ने फिर कॉन्ट्रैक्ट छीना, अचानक एंट्री और अब WTC Final में कंगारुओं से लड़ रहा
अजिंक्य रहाणे ने हासिल की खास उपलब्धि, टेस्ट करियर में पूरे किए 100 कैच, किस भारतीय ने पहले किया यह कारनामा?
गर्मी में ऑयली स्कैल्प से हो रही है परेशानी, 6 घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल, बाल भी बनेंगे स्मूद और शाइनी