करनाल और पंचकूला के दो पटवारी रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार.
करनाल. हरियाणा के करनाल में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पांच लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में दो पटवारियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप में है कि उन्होंने जमीन अधिग्रहण के एवज में पैसे लिए. जानकारी के अनुसार, हिसार और पंचकूला के भूमि अधिग्रहण हुआ है. आरोपियों ने भूमि अधिग्रहण करने के लिए ज़मीन मालिक को ढाई करोड़ रुपये दिलाने की बात कही थी.
इस राशि के लिए ज़मीन मालिक से 20 लाख रुपए की रिश्वत की बात तय हुई. पहले पांच लाख रुपये देने थे. जब ढाई करोड़ रुपये मिल जाएंगे तो 15 लाख रुपये देने थे. हिसार के पटवारी शिवकुमार और पंचकूला के पटवारी अशोक ने आपस में मिलीभगत करके रुपये हड़पने की प्लानिंग की थी.
बताया जा रहा है कि ज़मीन करनाल सेक्टर 32-33 में काटी गई. आरोपियों ने ज़मीन मालिक से फ़ोन पर बातचीत करके बताया था कि जो आपको मुआवज़ा राशि मिली थी, उसमें ढाई करोड़ रुपये का एस्टिमेट और बन सकता है. इसके लिए उसे 20 लाख रुपये देने होंगे. इस पर ज़मीन मालिक ने शक हुआ और विजिलेंस को इसकी शिकायत दी. विजिलेंस ने आरोपी शिव कुमार को 5 लाख रुपये लेते हुए गिरफ़्तार कर लिया. इस केस में पंचकूला के पटवारी अशोक की संलिप्तता मिलने के बाद गिरफ़्तार किया है.
आरोपी शिवकुमार को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है और आरोपी अशोक कुमार को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि इस मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है. यदि विभाग के कर्मचारी अधिकारियों की संलिप्तता मिलेगी तो कार्रवाई होगी.
.
Tags: Bribe news, Haryana police, Karnal crime news