हरियाणा के करनाल में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मद्देनजर पुलिस ने शहर में कई जगहों पर नाकेबंदी (Blockade) की है. साथ ही उन लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं जो ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन कर रहे हैं. दरअसल कुछ मनचले इस दिन का फायदा उठाते हैं और लड़कियों को छेड़ते (Eve Teasing) हैं, हुड़दंगबाजी करते हैं. बता दें किकरनाल के रेलवे रोड पर कई कॉलेज और गर्ल्स कॉलेज हैं. वहां मनचलों की तरफ से किसी तरह की शरारतें न हों इसे लेकर पुलिस एक्टिव है. पुलिस उन तमाम लोगों के चालान काट रही है जिनकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं हैं. उनके भी चालान काटे जा रहे हैं जिन्होंने बाइक पर 3 लोगों को बैठाया है और जिन्होंने बुलेट के पटाखे बजाए हैं. साथ-साथ जिन्होंने बाइक की सवारी करते समय हेलमेट नहीं पहना है.
पुलिस की इस मुस्तैदी के चलते मनचलों पर बहुत हद तक लगाम लगता नजर आ रहा है. पुलिस की माने तो आगे भी इस तरह की नाकेबंदी जारी रहेगी.
सिटी थाना के एसएचओ हरजिंदर सिंह ने कहा कि एसपी के विशेष निर्देश पर आज वैलेंटाइन डे के दिन गर्ल्स स्कूल और कॉलेज के समीप कई जगहों पर नाकेबंदी की गई है. इन सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि अधिकतर गर्ल्स स्कूल और गर्ल्स कॉलेज रेलवे रोड पर ही स्थित हैं. इसलिए यहां पर मनचलों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 14, 2020, 13:03 IST