हिमांशु नारंग
करनाल. हरियाणा के करनाल (Karnal) जिले के डॉ. मनोज मित्तल एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार चर्चा उनके बीमार होने की है. सोशल मीडिया (Social Media) पर फाेटो से प्रचार हो रहा है कि गोबर खाने वाले डॉक्टर को इंफेक्शन हुआ है. साथ ही इंफेक्शन का कारण भी गोबर को बताया गया है.
इस बारे में जब डॉ. मनोज मित्तल से बातचीत की गई तो उन्हाेंने बताया कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. ये किसी ने फेक फोटो डाल दी है. मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं. इससे पहले इसी तरह से डॉ. मनोज मित्तल के गोबर खाने और उसके फायदे बताए जाने का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद उन्हें बहुत कमेंट मिले. अब एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति वेंटिलेटर पर है और उस तस्वीर को ब्लर किया गया है.
सोशल मीडियो पर अपलोड की गई फोटो पर लिखा गया है कि ये वही डॉक्टर है जो गोबर खाकर उसके फायदे बता रहा था, अब उस डॉक्टर को इंफेक्शन हो गया है और इन्फेक्शन गोबर खाने की वजह से हुआ है. लेकिन जब उस वायरल तस्वीर की हकीकत जानी तो वो कुछ और ही निकली.
डॉक्टर मनोज मित्तल ने बताया कि ऐसा लोग TRP के चक्कर में करते हैं. मैं तो प्राकृतिक जीवन शैली जीता हूं. ये किसने डाली मैं इसके पीछे नहीं जाउंगा. जब उनसे पूछा गया कि आपके वीडियो पर कुछ लोग गलत कमेंट करते हैं तो उन्होंने कहा कि मेरे साथ डेढ़ लाख लोग जुड़े हैं, जो मुझसे अकसर जानकारी लेते रहते हैं.
समय-समय पर गौमूत्र, गोबर, तुलसी रस समेत औषिधियां लेता रहता हूं. इस पर क्या कमेंट करते हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि गोबर की फॉर्म पर रिसर्च होना चाहिए. इससे पता लगाया जा सकता है कि कितनी मात्र में गोबर का सेवन किया जाना चाहिए. कुछ लोग अंडे पर रिसर्च कर रहे हैं. अंडा भी मल है और गोबर भी मल है. अंडे को खुश होकर लेते हैं, जबकि दोनों से मानव के शरीर में बीमारी से फायदा होता है. मैं तो प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से इसकी गुहार लगाता हूं कि गाय के गोबर पर रिसर्च हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cow, Dung Gas, Viral news