करनाल. चार लाख रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ी गई एएसआई सरिता को करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. स्टेट विजिलेंस की तरफ से गिरफ्तार आरोपी सरिता को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में एसएचओ और डीएसपी की संलिप्ता का संदेह है. उसकी जांच की जा रही है.
बतां दें कि सेक्टर-32-33 थाना में सौकड़ा गांव की एक युवती ने रेप समेत अन्य धाराओं में ससुराल पक्ष के प्रीतपाल सिंह, बुटा सिंह, तेजिंद्र कौर, अमृतपाल सिंह वासी जुंडला के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. इस केस की आईओ एएसआई सरिता थी. इस केस में आरोपियों के बचाव और कुछ धाराएं हटाने को लेकर आरोपी सरिता ने 10 लाख रुपए की डिमांड की गई. इसकी बात आठ लाख रुपए में तय हो गई. इस तरह पैसे देने की आरोपी की ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाई गई.
आरोपी एएसआई सरिता ने यह भी कहा कि आठ लाख रुपए में से पांच लाख रुपए डीएसपी को देने हैं. दो लाख रुपए एसएचओ को देने हैं और उसके पास तो सिर्फ एक लाख रुपए ही रहेगा. रिश्वत की डिमांड करने के बाद आरोपी पक्ष विजिलेंस के पास गया. आठ लाख रुपए में से पहली किस्त चार लाख रुपए देने के लिए सेक्टर-32-33 थाना के अंदर बुलाए गए.
विजिलेंस ने भी पूरी तैयारी के साथ गई। जैसे ही चार लाख रुपए आरोपी को दिए और आरोपी सरिता को गिरफ्तार कर लिया गया. मंगलवार को जब यह कार्रवाई हुई उस दौरान थाने में हड़कंप की स्थिति बन गई. हालांकि इस रिकॉर्डिंग की अभी जांच कराई जाएगी तो वहीं यह भी जांच की जाएगी कि एसएचओ व डीएसपी तक रिश्वत की राशि पहुंचाई जानी थी या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bribe news, Haryana news