हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) जिले में महिला अतिथि अध्यापक संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष मैना यादव (Maina Yadav) गेस्ट टीचरों (
) की मांगों को मनवाने के लिए पानी की टंकी (Water Tank) पर चढ़ गईं. घटना नेहरू पैलेस के सामने पुरानी सब्जी मंडी का है. उन्होंने मांगें नहीं मानने पर आत्महत्या (Suicide) करने की धमकी (Threatning) दी. करीब एक घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद मैना यादव अपने सात साल के बेटे और एसडीएम (SDM) नरेंद्र पाल मलिक के कहने पर नीचे उतरीं.
गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे गेस्ट टीचरों ने सीएम सिटी करनाल की सड़कों पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान एक महिला अतिथि टीचर मैना यादव शहर के पानी की टंकी पर चढ़ गईं. वहां चढ़कर उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार को जमकर कोसा. टीचरों की मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए और जब तक नियमित नहीं किया जाता, तब तक समान काम समान वेतन देने की पॉलिसी अपनाई जाए.
इससे पहले पिछली बार अपनी मांग को पूरा मनवाने के लिए मैना यादव ने मुंडन करवाया था, जिसके बाद सरकार से टीचरों को मांगें पूरी करने का आश्वासन मिला था.
पानी की टंकी पर चढ़ी मैना यादव से जब एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने कहा कि प्रशासन उनके साथ है, तो मैना यादव टंकी से नीचे उतर आईं. गेस्ट टीचरों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वो 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रोहतक में होने वाली रैली में काले झंडे दिखाएंगी. बता दें कि करनाल में पिछले पांच दिन से अतिथि अध्यापक संघ (
अनशन के पांचवें दिन गुरुवार को हरियाणा के गेस्ट टीचर्स करनाल में जुटे थे. आंदोलनकारी टीचर यहां के सेक्टर-12 से शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के पुतले की शवयात्रा (F
) निकालते हुए सब्जी मंडी चौक पहुंचे. यहां उनका पुतला फूंकने के बाद महिला अतिथि अध्यापक संघर्ष समिति की प्रदेश अध्यक्ष मैना यादव पानी की टंकी पर चढ़ गईं. हालांकि बाद में एसडीएम के आश्वासन पर वो नीचे आ गईं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 06, 2019, 07:33 IST